गृहमंत्री की गलत पायलेटिंग,जाना था ईद मिलन-गमी में पहुंच दिया
भिलाई नगर। ईद उल फितर पर अपने खास समर्थक काँग्रेस नेता के घर जाने निकले प्रदेश के गृहमंत्री को पुलिस की पायलेटिंंग टीम ने एक गमजदा परिवार के यहाँ पहुँचा दिया। इस मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने तत्काल तो कुछ नहीं कहा लेकिन देर रात पायलेटिंग टीम का नेतृत्व करने वाले अफसरों को जमकर फटकार लगाई।
बुधवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ईद पर अपने समर्थक इरफान खान के सेक्टर 4 निवास जाने का निर्णय लिया। पुलिस कंट्रोल रूम से वायरलेस पर इसका प्वाइंट भी चला। गृहमंत्री साहू को काँग्रेस नेता इरफान खान के सेक्टर 4 निवास तक ले जाने के लिए पायलेटिंग टीम तय कर उसकी जबाबदेही प्रशिक्षक डीएसपी उन्नति ठाकुर को सौंपी गई। पायलेटिंग टीम में भ_ी थाना प्रभारी विजय ठाकुर भी शामिल थे। बताते हैं, पुलिस की इस पायलेटिंग टीम ने गृहमंत्री साहू को इरफान खान क बजाय दिल का दौरा पडऩे से मृत पुलिस आरक्षक सुनील कुमार सिंह के सड़क 6 स्थित क्वार्टर नम्बर 7 सी में पहुँचा दिया। गृहमंत्री साहू वहाँ पहुँचे और कुछ देर रूके तब उन्हें अहसास हुआ कि, वे गलत जगह पहुँच गये हैं। किसी तरह वहाँ पर वे शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और चले गये।
देर शाम को पूर्व मंत्री बी.डी. कुरैशी के निवास पर आयोजित ईद मिलन समारोह में गृहमंत्री साहू का प्रशिक्षु डीएसपी उन्नति ठाकुर व भ_ी थाना प्रभारी विजय कुमार के साथ आमना-सामना हो गया। इस दौरान ताम्रध्वज साहू ने भिलाई शहर में कौन कहाँ रहता है इसकी जानकारी नहीं रखने को लेकर दोनों अफसरों को जमकर फटकारते हुए भविष्य में गलती होने पर कार्रवाई करने की बात कही।