कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु आवेदन 10 जून तक
जांजगीर-चांपा। आकांक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 10वीं उत्तीर्ण निर्धन छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं संबंधित प्रवेश परीक्षाओं के प्रशिक्षण हेतु 02वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 50 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। आवेदन 10 जून तक आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक जिला रोजगार कार्यालय में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटजांजगीरचांपाडॉटजीओव्हीडॉटइन का अवलोकन किया जा सकता हैं। इसके अलावा जिला रोजगार कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय अथवा सक्ती व जांजगीर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता हैं।