जिला सहकारी बैंक के 3 अधिकारी निलंबित
अंबिकापुर। जिला सहकारी बैंक के 3 बड़े अधिकारियो को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन तीन कर्मचारियों मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीकांत चंद्राकर, सहायक यंत्री और नोडल अधिकारी जिला कोरिया पिसी गुप्ता और सहायक लेखापाल शाखा चिरमिरी सोनसाय शामिल है। निलंबन की अवधी में श्रीकांत चंद्राकर का मुख्यालय सहकारी बैंक के बिलासपुर शाखा, पिसी गुप्ता और सोनसाय का मुख्यालय प्रधान कार्यालय अंबिकापुर में रहेगा। निलंबन की अवधि में तीनो अधिकारियो को नियम के अनुसार भत्ता मिलेगा।