8944 हितग्राही हो रहे लाभान्वित
मुंगेली। महिला एवं बाल विकास विभाग में संचालित पूरक पोषण आहार कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 8 हजार 944 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। महतारी जतन योजना से 4 हजार 163 एवं मुख्यमंत्री अमृत योजना से 26 हजार से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। महिला बाल विकास विभाग में संचालित योजना का लाभ मिलने से बच्चों की मुस्कान लौटी है। गर्भवती एवं शिशुवती महिलाएं योजना का लाभ प्राप्त कर स्वस्थ बनी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 माह से 36 माह के सामान्य व मध्यम कुपोषित 40 हजार 745 बच्चों को, 6 माह से 36 माह के गंभीर कुपोषित 683 बच्चों, 36 माह से 72 माह के सामान्य एवं मध्यम कुपोषित 26 हजार 397 बच्चों, 36 माह से 72 माह के गंभीर कुपोषित 158 बच्चों एवं 8 हजार 944 शिशुवती महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी तरह महतारी जतन योजना के तहत 7 हजार 701 गर्भवती महिलाओं को रेडी टू ईट से एवं 4 हजार 163 गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी तरह किशोरी बालिका योजना के अंतर्गत 11 से 14 वर्ष आयु की शाला त्यागी 298 किशोरी बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री अमृत योजना के अंतर्गत मार्च 2019 तक 3 से 6 वर्ष आयु के 26 हजार 603 सामान्य एवं कुपोषित बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है।