प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या
तखतपुर। बिलासपुर जिले तखतपुर थाना अंतर्गत छिरहाखार गांव में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है। परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते उनके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक कालीचरण गोंड (20 वर्ष) है जो कि ठाकुरकापा गांव का रहने वाला है। रविवार को वह मजदूरी करने घर से निकला था। लेकिन रात हो जाने के बाद भी वापस घर नहीं पहुंचा। आज सुबह उसकी लाश एक खेत में मिला है। युवक के शरीर पर चोट के निशान भी है। जिससे हत्या की आशंता जताई जा रही है। परिजनों का कहना है उनके बेटे की किसी के साथ प्रेम प्रसंग था जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस पूरे मामले में जांच में जुट हुई है।