दर्जनभर लोगों से फाइनेंस में बाइक, मोबाइल, कैमरा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

दर्जनभर लोगों से फाइनेंस में बाइक, मोबाइल, कैमरा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

रायपुर। राजधानी में दर्जनभर लोगों को फाइनेंस में बाइक, मोबाइल व कैमरा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला पकड़ा गया। आरोपी के पास से एक स्कूटी, दो मोबाइल व एक कैमरा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने एक पीडि़त की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में ले लिया है, पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि ठगी के शिकार बाकी लोग भी जल्द सामने आ सकते हैं, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक मठपारा का अभय जाल(32)पिछले कुछ समय से अपने परिचितों को लोन में बाइक, मोबाइल, कैमरा दिलाने का झांसा दे रहा था। उसके झांसे में उत्कल नगर सिविल लाइन का दिनेश तांडी(32)भी फंस गया। उसे नवंबर 2018 में बाइक, मोबाइल व कैमरा शो-रूम में ले गया और वहां उसकी फोटो खिंचाने के साथ उसका पहचान पत्र आदि जमा करा दिया। इसके बाद तीनों जगहों से एक स्कूटी, दो मोबाइल, एक कैमरा लोन में खरीदकर खुद ले गया।

बताया गया कि धोखाधड़ी की जानकारी उस समय हुई, जब दिनेश तांडी के पास लोन जमा करने फाइनेंस कंपनियों से नोटिस आया। उसने इसकी शिकायत पुलिस में करते हुए कार्रवाई की मांग की। उसने बताया कि उसे स्कूटी के लिए सुजुकी कंपनी, मोबाइल के लिए वीवो कंपनी, सेमसंग कंपनी व एक अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में ले गया था। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है, पूछताछ जारी है।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में दर्जनभर लोगों से इसी तरह से धोखाधड़ी करने की शिकायत मिल रही है। फिलहाल बाकी पीडि़त सामने नहीं आए हैं। एक मामला दर्ज होने के बाद बाकी पीडि़त भी जल्द सामने आ सकते हैं। पूछताछ के मुताबिक उन लोगों को भी फाइनेंस में बाइक, मोबाइल, कैमरा व अन्य सामान दिलाने का झांसा देता रहा। पीडि़तों के सामने आने पर और ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.