सातवीं आर्थिक गणना का सर्वे पहली बार मोबाईल एप से

सातवीं आर्थिक गणना का सर्वे पहली बार मोबाईल एप से

जांजगीर-चांपा। भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के निर्देशानुसार आज जिला पंचायत कार्यालय परिसर के लाईवलीहुड कॉलेज भवन में सातवीं आर्थिक गणना सर्वे के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिला योजना एवं संख्यिकी विभाग की उप संचालक श्रीमती पायल पाण्डे ने बताया की आर्थिक गणना सर्वे का कार्य पहली बार मोबाईल एप के माध्यम से किया जा रहा है। इस कार्य में वीएलई की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। वीएलई घर-धर जाकर गणना का कार्य करेंगे एवं एप के माध्यम सूचानाओं का संग्रहण किया जाएगा। इस कार्य के प्रति रूचि, समर्पण एवं सावधानी आवश्यक है। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा उपस्थित वीएलई को तकनीकी जानकारी एवं सूचना संग्रहण के बारे में विस्तार से बताया। मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि प्रत्येक घर के सदस्यों का ब्यौरा और आर्थिक क्रियाकलापो में लगे सभी लघु सूक्ष्म व दीर्घ उद्योगों की पहचान कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी। सर्वे कार्य के लिए सामान्य सेवा केन्द्रों के संचालको की सेवाएं ली जाएगी। कार्यशाला में सहायक संचालक श्री मनीष मिश्रा, चिप्स के जिला प्रबंधक श्री संतोष सितारे, जिला योजना एवं साख्यिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित जिले के सामान्य सेवा केन्द्रों के संचालक और वीएलई उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.