डॉ. अमृता वर्मा को अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में शोधपत्र प्रस्तुत करेगी
रायपुर। इटली के फ्लोरेंस में अंतरराष्ट्रीय रेटिना कांफ्रेंस में डॉ. अमृता वर्मा को अपना शोधपत्र प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया गया है। रतौंदी (रेटिनाइटिस पिगमेन्टोआ) की बीमारी में आंख के परदे पर होने वाले दुष्प्रभाव पर आधारित इस शोधपत्र को प्रस्तु करने के लिए डॉ. वर्मा शुक्रवार को इटली के लिए रवाना हो गई। डॉ. अमृता वर्तमान में अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सह अध्यापक एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत हैं।
