परेड में सही वर्दी में नहीं पहुंचने वाले जवान दंडित
रायपुर। एसएसपी आरिफ शेख ने शुक्रवार सुबह यहां पुलिस ग्राउंड में परेड मार्च की सलामी ली। इस दौरान सही वर्दी में नहीं पहुंचने वाले जवानों को दंडित किया गया । परेड में 2 सौ से अधिक पुलिस जवान शामिल हुए।
पुलिस ग्राउंड में आज सुबह दो सौ से अधिक जवान परेड मार्च कर रहे थे, तभी एसएसपी व अन्य पुलिस अफसर वहां पहुंचे। एसएसपी आरिफ शेख ने वहां परेड की सलामी लेने के बाद वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अनुशासन में रहने पर जोर देते हुए कहा कि वे सभी जनता के साथ उचित व्यवहार करें। उन्होंने उन्हें जनता से जुड़कर काम करने एवं सतर्क रहकर ड्यूटी करने की हिदायत दी।
इसके बाद रक्षित केंद्र में खराब ड्यूटी करने, कर्तव्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया गया। परेड में एएसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, एएसपी कानून व्यवस्था पंकज चंद्रा, एएसपी अमृता शोरी, सीएसपी रजत बंसल, डीएसपी मणिशंकर चंद्रा, सतीश ठाकुर, बीडी नंद, सीएसपी अभिषेक महेश्वरी, कृष्ण कुमार पटेल, देवचरण पटेल, शौकत अली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
एसएसपी श्री शेख ने पुलिस परेड ग्राउंड में करीब 50 वाहनों का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान वाहनों का सही ढंग से रख-रखाव रखने वाले वाहन चालक सम्मानित किए गए। वहीं सही रखरखाव नहीं करने वाले चालक दंडित किए गए।