सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोरबी का निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित
जांजगीर-चांपा। राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गदर्शन में सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोरबी का निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 7 जून को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सोसायटी कार्यालय कोरबी में नामांकन पत्र जमा किये जाएंगे। इसी तरह 8 जून को प्रात: 11 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा, 10 जून को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा। मतदान के लिए 10 जून को प्रात: 8बजे से 3 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। मतदान के लिए मतदान केन्द्र जनपद प्राथमिक शाला भिलाई को निर्धारित किया गया है। सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोरबी के लिए नियुक्त रिटर्निंग आफिसर (उप अंकेक्षक) श्री भूपेन्द्र कुमार साह ने बताया कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोरबी के लिए के 11 सदस्यों का निर्वाचन किया जाएगा। जिसमें सामान्य वर्ग हेतु 6 पद इनमें एक पद महिला हेतु आरक्षित, अनुसूचित जाति वर्ग हेतु 3 पद इनमेंएक पद महिला के लिए आरक्षित तथा अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 2 पद आरक्षित है। निर्वाचन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन किया जाएगा।