बीएड की फर्जी डिग्री, शिक्षाकर्मी बर्खास्त
जांजगीर। शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है। फर्जी बीएड सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षाकर्मी चिंतरजन प्रसाद को बर्खास्त कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चितरंजन प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
गौरतलब है इससे पहले बालोद जिले के साल्हेभाट प्राथमिक शाला में बीएड की फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे वर्ग तीन के दो शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त किया गया था। गुरूर ब्लॉक से एक और शिक्षा कर्मी कौशल कुमार गजेन्द्र की भी फर्जी डिग्री की शिकायत विभाग को मिली है जिस पर अधिकारी द्वारा जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
साल 2008 में गुरूर जनपद पंचायत द्वारा शिक्षाकर्मियों की भर्ती की गई। उसी समय दोनों शिक्षाकर्मी चंन्द्रभूषण बांधे और भगवती प्रसाद देवांगन साल्हेभाट के प्राथमिक शाला में पदस्थ हुए। इन दोनों की बीएड डिग्री फर्जी पाई गई, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।