कृषि विस्तार अधिकारी की हादसे में मौत
कोरबा। शिक्षाकर्मी पत्नी को उसके कार्य स्थल छोडऩे के बाद घर लौट रहे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की बाइक सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई, जिससे उनकी मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मूलत: बिलासपुर जिले के पेंड्रा पतगंवा निवासी देवेन्द्र कश्यप ग्रामीण कृषि अधिकारी के तौर पर कोटमी में पदस्थ थे। उसकी पत्नी कटघोरा के सुतर्रा में शिक्षाकर्मी है, जिसे छोडऩे वह अपनी बाइक से गए थे। पत्नि को स्कूल में छोडऩे के बाद देवेन्द्र बाइक से वापस कोटमी लौट रहे थे कि तेलियामार के पास बाइक क्रमांक सीजी10 एनए 0163 सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे देवेन्द्र मौके पर ही मौत हो गयी।
