मानसून के दौरान नदी, नहरों, सड़कों के किनारे तथा सार्वजनिक परिसरों में बड़े पैमाने पर लगाये जाएंगे पौधे

मानसून के दौरान नदी, नहरों, सड़कों के किनारे तथा सार्वजनिक परिसरों में बड़े पैमाने पर लगाये जाएंगे पौधे

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने जिले में संचालित विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दियें। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए आगामी मानसून के दौरान पौधारोपण किया जाएगा। पौधारोपण कार्य मुख्यत: नदियों, नहरों और सड़कों के किनारे, सार्वजनिक परिसरों, उद्योगों तथा खनन क्षेत्रों में किया जाएगा। इन क्षेत्रों में पौधों की रख-रखाव एवं सुरक्षा के लिए फेंसिंग तथा पानी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने पौधारोपण कार्य के लिए यथाशीघ्र गड्ढा खुदाई का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा और मालखरौदा में पूर्व में ही आपरेशन थियेटर प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन वहां अब तक आपरेशन थियेटर प्रारंभ नहीं किया गया है। इस पर उन्होने अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा और मालखरौदा में यथाशीघ्र आपरेशन थियेटर प्रारंभ करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने ग्र्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देेने वाली राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में गौवंशी पशुधन में वृद्धि एवं उनके रख-रखाव के लिए मॉडल गौठान का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने मॉडल गौठान में गौवंशी पशुधन के लिए चारागाह के विकास के साथ पानी का बेहतर प्रबंध करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने मॉडल गौठान के पशुओं का टीकाकरण कराने तथा घुरवा और बाड़ी का वैज्ञानिक तरीके से तैयार करने के भी निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने खरीफ फसल हेतु किसानों को खाद-बीज का वितरण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने किसानों को उनकी मांग के अनुरूप खाद-बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने भू-जल स्तर नीचे होने वाले चिन्हांकित क्षेत्रों मे पेयजल हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने खनिज, पुलिस और आरटीओ विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से भ्रमण कर ओवर लोड परिवहन करने वाले वाहनों को चिन्हांकित कर संबंधित वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित आवेदन पत्रों की जानकारी प्राप्त की और लंबित आवेदन पत्रों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

00 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा और मालखरौदा में आपरेशन थियेटर प्रारंभ नहीं होने पर नाराजगी

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.