पानी की समस्या गहराई,आपस में मारपीट
रायपुर। मौदहापारा में पानी की समस्या को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। दोनों ही पक्ष इस मामले को लेकर देर शाम थाने पहुंचे । जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई। अब इस मामले को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमे दोनों पक्ष एक दूसरे से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है।
दरअसल ये मामला सोमवार की शाम पं. जवाहरलाल नेहरू वार्ड के जोरापारा की है। पानी को लेकर मोहल्ले की महिलाओं और स्थानीय पार्षद विमल गुप्ता के भतीजे के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक दूसरे के बीच जमकर मारपीट हो गयी। जैसे-तैसे मोहल्ले के लोगों ने इस मामले को शांत कराया और दोनों पक्ष के लोगों ने इसकी शिकायत थाना मौदहापारा में दर्ज कराई।मोहल्ले की महिलाओं ने पार्षद के भतीजों पर मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। मोहल्ले की महिलाओं ने पार्षद विमल गुप्ता के भतीजे पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए बताया कि मोहल्ले में पानी की काफी समस्या है। पार्षद और उनके घर वाले पंप को समय से पहले ही बंद कर देते थे। पिछले कई दिनों से ठीक से पानी नहीं दिया जा रहा था। इसी बात से लोग काफी परेशान थे। महिलाओं ने बताया कि शाम को पंप चालू नहीं किया गया तो पार्षद के घर सभी लोग गए हुए थे। घर पर मौजूद पार्षद के भतीजे ने विवाद करते हुए महिलाओं से छेड़छाड़ की और मारपीट भी की गई।
वहीं इस मामले में पार्षद का कहना है कि मेरा भतीजा सचिन सभी को समझा रहा था, तभी कुछ महिलाओं ने उसके साथ झूमाझटकी की। उसे चोट आई है। वहीं महिलाओं का कहना है उनके साथ सचिन और उसके अन्य साथियों ने मारपीट करने की कोशिश की।