गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा कल से
जांजगीर-चांपा। राज्य शासन के दिशानिर्देशों और कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गदर्शन में कल 28 मई से गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जाएगा। यह पखवाड़ा 9 जून तक चलेगा। पखवाड़े का शुभारंभ कल जिला पंचायत जांजगीर से किया जाएगा।
पखवाड़े के दौरान गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के तहत ओआरएस की जानकारी, डायरिया पीडि़त बच्चों में गंभीर लक्षण की पहचान कर अस्पताल रेफरल हेतु प्रोत्साहित एवं उपचार प्रबंधन कर शून्य से पांच वर्ष आयु समुह के शिशु मृत्यु दर को शून्य करने हेतु जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़े के तहत एक लाख 94 हजार से अधिक बच्चों को ओआरएस का वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि पखवाड़े के प्रथम सप्ताह में गहन डायरिया नियंत्रण तथा द्वितीय सप्ताह में शिशु पोषण एवं आहार व्यवहार पर आधारित गतिविधियां संचालित की जाएगी। इसके अंतर्गत मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पांच वर्ष तक बच्चों वाले घरों में ओआरएस के वितरण के साथ ओआरएस घोल बनाने की विधि तथा जिंक की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी जाएगी।