फर्जी ऋणपुस्तिका के साथ फर्जी जमानतदार पकड़ाया
रायपुर। जमानत लेने के लिए जमानतदार ही नहीं बल्कि ऋण पुस्तिका भी फर्जी मिलने से पुलिस व न्यायालय की सख्ती दिखाते हुए आरोपी को न केवल गिरफ्तार कर लिया है बल्कि यह तहकीकात भी कर रहे हैं आखिर कब से यह फर्जीवाड़ा चल रहा था।
दरअसल आरोपी अजय मिश्रा की ओर से जमानतदार शंकर मोंगराज द्वारा फर्जी ऋणपुस्तिका पेश कर आरोपी अजय मिश्रा की जमानत लेकर झूठा शपथ पत्र पेश कर न्यायालय को गुमराह किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शंकर मोंगराज को टिकरापारा थाने बुलाकर पूछताछ की। वही आरोपी शंकर मोंगराज ने पूछताछ में बताया कि राजू साहू द्वारा फर्जी ऋणपुस्तिका तैयार किया गया था एवं उसके कहने पर न्यायालय के समक्ष खड़ा होकर आरोपी अजय मिश्रा की जमानत ली थी। संबंधित 2 आरोपियों के पास से पुलिस ने 13 नग ऋणपुस्तिका एवं बी-1 अलग-अलग नाम से तथा कोरा राजस्व दस्तावेज जप्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में संतुराम यादव, चेलाराम आसवानी और राजूराम साहू शामिल है। हालांकि पुलिस बता रही है और भी ऋण पुस्तिका इनके पास हैं जिनकी जानकारी आरोपी नहीं दे रहे हैं,संभव है कुछ और लोग गिरोह में शामिल हों।