कार्य में लापरवाही, दो पटवारियों को नोटिस

कार्य में लापरवाही, दो पटवारियों को नोटिस

जांजगीर-चांपा। जिला कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 68 लोगों ने कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़ से मिलकर मांग, शिकायत व सुझाव से संबंधित आवेदन दिए। आज खोखसा के छोटे कुंवर ने पटवारी द्वारा बंटवारा पर्ची दिलाने का आग्रह किया। वहीं बलौदा तहसील के चारापारा निवासी एक महिला ने सीमांकन कार्य में विलंब करने की जानकारी दी। कलेक्टर ने दोनों प्रकरणों को गंभीरता से लिया। संबंधित पटवारियों को नोटिस जारी कर कोर्ट में उपस्थित प्रस्तुत करवाने का आदेश दिया है।

जनदर्शन में सक्ती के परदेशी राम कि पुत्र सुरेश कुमार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके वारिस को मदद राशि दिलाने के लिए आवेदन दिया गया। इसी प्रकार ग्राम छपोरा मालखरौदा जननी ईकाई महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने शासन की योजना के तहत गौठान में कार्य करने की रूचि जाहिर करते हुए काम दिलाने के लिए निवेदन किया। जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने समाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पेंशन हितग्राहियों के प्रकरणों पर आवेदको से चर्चा की। पात्रता का परीक्षण करवाने एवं आवदको को शीघ्र जवाब उपलब्ध करवानें की बात कही।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.