पीएसीएल के निवेशक अब 31 जुलाई तक दावा पेश कर सकेंगे
जांजगीर-चांपा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पीएसीएल के निवेशकों की धन वापसी के लिए उनके निवेशकों से आवदेन आमंत्रित किया गया है। आवेदन लेने की तिथि अब 31 जुलाई तक वृद्धि की गई है। पहले आवेदन लेने के लिए 30 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई थी। डिप्टी कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 30 अप्रैल तक जिले के कुल एक हजार 763 निवेशको ने चार करोड़ 29 लाख 53 हजार 875 रूपए का दावा के लिए आवेदन दिया है। डभरा जनपद पंचायत के 515 निवेशकों ने एक करोड़ 08लाख 11हजार 839 रूपए का दावा प्रस्तुत किया है। वहीं जैजैपुर के 182 निवेशकों ने 77लाख 72 हजार 498 रूपए इनवेस्ट करने की जानकारी दी है। इसी प्रकार मालखरौदा के 214, पामगढ़ 205, बलौदा 178, नवागढ़ 159, अकलतरा 146, सक्ती 130 और बम्हनीडीह के 30 लोगों ने निवेश करने की जानकारी अब तक दी है। राज्य सरकार के निर्देश पर आगामी 31 जुलाई तक निवेशको से इनवेस्ट संबंध में जानकारी प्राप्त करने को कहा है।