पिक अप पलटने से तीन गंभीर रूप से घायल
सुकमा। सुकमा जिले के दोरनापाल में जगरगुंडा मार्ग से दोरनापाल आ रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर जाकर पलट गया। इस दुर्घटना में एक युवती समेत 2 लोग घायल हो गए। घायलों को दोरनापाल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।सोमवार की दोपहर पोलमपल्ली से दोरनापाल आ रही पिकअप पलट गई जिसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा घायलों को निकाल प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर रूपसे घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।