जनता की राय से तय होगी वन वे सिस्टम

जनता की राय से तय होगी वन वे सिस्टम

जगदलपुर। जगदलपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके में बेतरतीब गाडि़यों की आवाजाही पर लगाम कसने के लिए एमएलबी स्कूल रोड से लेकर जेल रोड तक अलग-अलग मार्गों को वन वे किए जाने के फैसले को बरकरार रखने या हटाने को लेकर जनता से राय ली जा रही है। जनता की राय मंगलवार 2 जून को शाम पांच बजे तक एसएमएस और व्हाट्सअप के माध्यम से ली जाएगी। मोबाईल नम्बर 9109899935 में हां अथवा ना भरकर एसएमएस या व्हाट्स अप पर वन वे सिस्टम को बहाल रखने या हटाने को लेकर अपनी राय रखी जा सकती है।

कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली ने बताया कि जगदलपुर के भारी भीड़भाड़ वाले इलाके में वाहनों की लगातार बेतरतीब आवाजाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के कारण जनता की मांग पर लगभग चार माह पूर्व एमएलबी स्कूल रोड, नरेन्द्र टाकीज के बाजू वाली रोड, सर्किट हाऊस रोड और जेल रोड को वन वे करने का निर्णय लिया गया था। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस पहल का कई लोगों ने स्वागत किया तथा इसका और सख्ती से पालन करने की जरुरत भी बताई। इसके साथ ही वन वे सिस्टम के कारण कई लोगों ने परेशानी भी जताई। लोगों के मिश्रित प्रतिक्रिया को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा वन वे सिस्टम की समीक्षा की जा रही है और इसे बहाल रखने या हटाने के लिए सबसे अच्छा उपाय जनता की राय को सबसे ऊपर रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने शहर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में एसएमएस अथवा व्हाट्सअप के माध्यम से अपना राय रखने की अपील की है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.