लाखों की चोरी,दो गिरफ्तार
रायपुर। गुढिय़ारी के सूने मकान में एक चोरी के मामले का खुलासा हुआ है. गुढिय़ारी की रहने वाली सोहदरा बाई के घर चोरी हुई थी. शातिर लुटेरों ने घर से लाखों रूपए के सोने-चांदी के जेवरों की चोरी कर ली थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों की खोजबीन शुरू कर दी . शीतलापारा के रहने वाले कुशल साहू और कान्हा गिरी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश नशे की लत एवं अन्य शौक को पूरा करने के लिए चोरी किया करते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने 2.51 लाख,नगद सहित 2 नग मोबाइल फोन जब्त किए हैं.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 454, 380 के के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
