जिला स्तरीय नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर

जिला स्तरीय नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर

मुंगेली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी आगरे, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके भुआर्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, जिला नोडल अधिकारी डॉ. शिवपाल सिंह सिदार, के कुशल मार्गदर्शन में विश्व स्किजोफ्रेनिया दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय मुंगेली में प्रात: 9 बजे से 4 बजे तक जिला स्तरीय नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निमहांस बैंगलुरू से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेतगंगा डॉ. संजय ओबेराय, मनोसामाजिक कार्यकर्ता श्री विश्वनाथ चंद्राकर, कम्युनिटी नर्स रूपाली मसीह, रिकार्ड कीपर श्री दुर्गा शंकर तिवारी, योग प्रशिक्षण श्री टीकाराम साहू ने अपनी सेवाएं प्रदान की। विश्व स्किजोफ्रेनिया के अवसर पर नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर में कुल 35 लोगों का पंजीयन किया गया। जिसमें 22 लोगों का मानसिक परीक्षण कर उपचार, परामर्श एवं नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। साथ ही साथ योग प्रशिक्षण के द्वारा मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये योगासन भी कराया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.