गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह, 15 मई से 15 जून तक
जांजगीर-चांपा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 15 मई से 15 जून तक गैर संचारी रोग रोकथाम एव उपचार माह मनाया रहा है। इसके अंतर्गत 30 वर्ष या 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का गैर संचारी रोग-मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुख कैंसर, स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर आदि रोगो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की जानकारी ऑन-लाइन दर्ज की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह का मुख्य उद्देश्य लोगो में स्वस्थ्य जीवन शैली को बढ़ावा दिया जाना है। गैर संचारी रोग से बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह में तिथिवार विभिन्न महत्वपूर्ण दिवस मनाया जा रहा है।
