नान मामले में आईएफएस सहित तीन ने कराया बयान दर्ज

नान मामले में आईएफएस सहित तीन ने कराया बयान दर्ज

रायपुर। नान मामले की एसआईटी जांच के तहत आईएफएस अफसर कौशलेन्द्र सिंह, नान के तात्कालीन कांकेर जिला प्रबंधक चिंतामणी चंद्राकर और शिवशंकर भट्ट के पीए केके बारिक ने ईओडब्ल्यू दफ्तर में अपना बयान दर्ज कराया है। । नान के मुख्य आरोपी शिवशंकर भट्ट के पीए गिरीश शर्मा को भी जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता के परिवार वालों द्वारा संचालित एमजीएम ट्रस्ट के खातों में नान घोटाले से अर्जित की गई रकम जमा होती थी। बकायदा इसके लेनदेन का हिसाब भी रखा जाता था। इसके लिए एक डायरी रखी गई थी। यह जानकारी जांच के दौरान यह स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के हाथ लगी है। इसमें रकम के स्त्रोत से लेकर हिस्सा लेने वाले सभी लोगों के नाम और उनके कोड नंबर लिखे हुए है। यह सनसनीखेज जानकारी सामने आने के बाद पूछताछ के लिए आज आईएफएस अफसर कौशलेन्द्र सिंह, नान के तात्कालीन कांकेर जिला प्रबंधक चिंतामणी चंद्राकर, शिवशंकर भट्ट के पीए केके बारिक और गिरीश शर्मा को नोटिस देकर बुलाया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.