भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद
भानुप्रतापपुर। सर्चिंग पर निकली बीएसएफ और डीआरजी की टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है ।
बोड़ा गांव से बीएसएफ व डीआरजी की संयुक्त टीम नक्सली गश्त पर रवाना हुई थी। इसी दौरान नक्सलियो से जवानों की मुठभेड़ हो गई, जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। जिसके बाद घटननास्थल का मुआयना करने पर 2 नग प्रेशर कुकर बम,28 नग एसएलआर के जिंदा राउंड, 2 नग एसएलआर मैगजीन, रेडियो 2 नग, एच एच रेडियो सेट 2 नग, पि_ू बैग 12 नग, सोलर प्लेट 1 नग, नक्सली साहित्य,खाना बनाने का बर्तन एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है।