कांग्रेस को नहीं थी ऐसी उम्मीद
रायपुर। चार माह पहले ही तो विधानसभा में एकतरफा जीत दर्ज करायी थी,जो वादे किये थे वह लगभग पूरा भी किया फिर मोदी का कौन सा ऐसा जादू चल गया कि लोकसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी पस्त पड गए। चेहरों के चयन में गड़बड़ी हो गई,पार्टी कार्यकर्ता अति उत्साह में आ गए या कार्यकर्ताओं ने मन लगाकर काम नहीं किया। मामूली अंतर से दो सीटों पर आगे चल रहे हैं उलटफेर में कभी भी यह पलट सकता है इसलिए कह सकते हैं कि जो देश भर में हुआ वही छत्तीसगढ़ में भी हुआ।