छत्तीसगढ़ में हार के लिए अमित जोगी ने भूपेश को ठहराया जिम्मेदार
रायपुर। अमित जोगी ने कहा है कि कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि अगर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) लोकसभा चुनाव लड़ती तो कांग्रेस का छत्तीसगढ़ से पूरी तरह से सूपड़ा साफ़ हो जाता। लेकिन छत्तीसगढ़ में ग़ैर-साम्प्रदायिक वोटों के बँटवारे को रोकने को प्राथमिकता देते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने पार्टी को अपने पहले चुनाव में भी 14 प्रतिशत वोट मिलने के बावजूद लोकसभा चुनाव से बाहर रखने का निर्णय सिफऱ् इसलिए लिया था ताकि प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में सांप्रदायिक ताक़तों को पराजित किया जा सके।ऐसा न होना हमारे लिए अंत्यंत दुखद है। ऐतिहासिक जनादेश के साथ निर्वाचित भूपेश सरकार का केवल पाँच महीने में इस प्रकार की दुर्गति होना अत्यंत चिंताजनक है। आज के परिणाम ने भूपेश सरकार की पोल खोल दी है। इस शर्मनाक हार के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पूरी तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विगत पाँच महीने के कार्यकाल और कार्यप्रणाली को दोषी मानती है।