पेट्रोल पंप के पास पांच गाडिय़ां आपस में भिड़ीं
बेमेतरा। दुर्ग रोड में स्थित पेट्रोल पंप के पास पांच गाडि़यां आपस में भिड़ गई। किसी संभावित अनहोनी को लेकर कुछ ही देर में भीड़ जुट गई। हालांकि घटना में किसी को चोटें नहीं आई है। बेमेतरा की ओर से जा रहे एवं दुर्ग के तरफ से आ रही गाडि़यां पेट्रोल पंप में अचानक निकल रहे ट्रैक्टर को देखकर हड़बड़ा गए। जिससे पांच गाडि़या आपस में भिड़ गई। दुर्ग रोड में यातायात प्रभावित हो गया और दोनों तरफ गाडिय़ों की लाईन लग गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस पेट्रोलिंग वाहन के जवानों ने सभी गाडिय़ों को सड़क किनारे हटाया।