छुटकू टेस्ट मैच का मंचन 24 को
रायपुर। कच्ची माटी छत्तीसगढ़ बाल्य नाट्य समूह के ग्रीष्मकालीन 30 दिवसीय नाट्य कार्यशाला के समापन अवसर पर 24 मई को शाम 6.30 बजे उन्मुख अकादमी, सेक्टर-1 देवेंद्र नगर में कार्यशाला में तैयार किए गए नाटक का मंचन किया जाएगा। नाट्य कार्यशाला समापन अवसर पर प्रतिभागी बच्चों द्वारा ज्ञान चतुर्वेदी लिखित एवं पल्लवी शिल्पी द्वारा निर्देशित नाटक छुटकू टेस्ट मैच का मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर साकेत साहू के निर्देशन में प्रतिभागी कविता का दृश्य पाठ और स्वरचित कहानी की प्रस्तुति देंगे। विदित हो कि कच्ची माटी द्वारा आयोजित बाल्य नाट्य कार्यशाला में रंग निर्देशक रंजन मोडक़, अरूण भांगे एवं पल्लवी शिल्पी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु बच्चों को अभिनय, मास्क मेकिंग, थियेटर मेकअप सहित अन्य विधाओं में प्रशिक्षण दिया गया।