हाथी ने बुजुर्ग को रौंद कर मार डाला
कोरबा। कोरकोमा वन मंडल के मदवानी गांव में केले के खेत में सो रहे एक बुजुर्ग पर हाथी ने हमला कर बुरी तरह से उसे पैरों के नीचे रौंद डाला। सुबह जब ग्रामीणों ने खेत में बुजुर्ग की लाश देखी तब घटना की जानकारी हुई वहीं बुजुर्ग का शव देखने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मृतक का नाम 60 वर्षीय लगन सिंह राठिया बताया जा रहा है। जो रात में बाड़ी की रखवाली करने के लिए खेत में सो रहे थे। लगन सिंह संभल पाते, उससे पहले ही हाथी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और कुचलकर मार डाला। जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।