हत्या के आरोप में सीएएफ का जवान गिरफ्तार
भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर जिले के ग्राम तरहुल के एक युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक जवान को गिरफ्तार किया है। युवती के परिजनों ने दो माह पहले फरवरी में उसके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही पुलिस लगातार युवती को खोज रही थी इसी बीच पुलिस को पता चला युवती का किरन्दुल क्षेत्र में पदस्थ सीएएफ के जवान से उसका प्रेमप्रसंग था। अम्बिकापुर निवासी जवान से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो जवान संतोषजनक जवाब न देकर इधर उधर घुमा रहा था। इसके जब पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार सख्ती के साथ फिर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया।जवान की निशानदेही पर पुलिस ने पहले एक नदी के किनारे युवती की लाश की खोजबीन की पर वहां कुछ नहीं मिला। इसके बाद युवक ने अन्य जगह पर युवती की लाश को ठिकाने लगाने की बात कही। इसके बाद पुलिस को आरोपी जवान द्वारा बताई गई दूसरी जगह से युवती की लाश के अवशेष मिले। पुलिस ने आरोपी जवान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।