कृषि आधारित उद्योग एवं खाद्य प्रसंस्करण इकाई के संबंध में चर्चा
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ की अध्यक्षता में कृषि आधारित उद्योग एवं खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना के संबंध में जिले के प्रगतिशील कृषकों की बैठक आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि जांजगीर-चांपा जिला कृषि प्रधान जिला है।
जिले में कृषि आधारित उद्योग और फुड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना से किसानों को अधिक लाभ होगा। यूनिट की स्थापना से विभिन्न प्रकार के फसलों के उत्पादन में किसानों की रूचि बढ़ेगी। स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। इसी प्रकार कृषि आधारित उद्योग की स्थापना से कृषि उत्पाद को अधिक समय तक संरक्षित रखा जा सकेगा। इन उद्योगों के लगने से उत्पाद(कच्चा माल) की मांग निरंतर बनी रहेगी। किसानों का उत्साह भी बना रहेगा। बैठक में उपस्थित किसानों ने भी कृषि उत्पाद की संभावनाओं पर चर्चा की। दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, मत्स्य उद्योग, जैविक खेती, आधुनिक यंत्रों के उपयोग एवं उपलब्धता, फल, दलहन, तिलहन, सब्जी के उत्पादन पर चर्चा की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, जिला व्यापार उद्योग के महाप्रबंधक, उप संचालक कृषि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।