कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
मुंगेली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, पंचायत, शिक्षा, उद्यानिकी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए कार्ययोजना बनाएं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बेहतर क्रियान्वयन हेतु शिक्षा अधिकारी से मिलकर अच्छा काम करने के निर्देश दिये। उन्होने बाल कल्याण की दिशा में बेहतर क्रियान्वयन नहीं होने से जिला बाल कल्याण अधिकारी के विरूद्ध नाराजगी व्यक्त की।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में प्रगति लाने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, 6 माह के पश्चात स्तनपान के साथ उपरी आहार विटामिन ए, आईएफए सप्लीमेंटेशन, फोलिक एसिड, कुपोषित बच्चों की विशेष देखभाल पर चर्चा की गई। उन्होने पेयजलविहिन आंगनबाड़ी केंद्रों में जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये। शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने, व्यक्ति की सुरक्षा, पोषण एवं देखभाल के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण वाटिका एवं कीचन गार्डन बनाये जाने हेतु उद्यानिकी विभाग को खाद एवं बीज उपलब्ध कराने निर्देश दिये गये।
जिला बाल संरक्षण कल्याण अधिकारी ने बताया कि बालक कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड में लंबित प्रकरणों के संबंध में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा त्रैमासिक पुर्नलोकन किया गया है। बाल देखरेख संस्था मुंगेली में निवासरत बालकों को बिलासपुर, कबीरधाम एवं अन्य जिले में स्थानांतरण किया गया है। बाल सम्प्रेषण गृह एवं बालिका गृह के आवश्यकता के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली श्री अमित गुप्ता, एसडीएम पथरिया डॉ. आराध्या कमार, एसडीएम लोरमी श्री सीएस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री आरके तम्बोली, श्री आरआर चुरेंद्र, श्रीमती अनुराधा अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेंद्र कश्यप, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी आगरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।