रेखा नायर के खातों में मिली करोड़ों की एंट्री
रायपुर। फोन टेपिंग मामले में आरोपित पुलिस विभाग की स्टेनो रेखा नायर के खातों में करोड़ों की एंट्री मिली है। जिसमें कम से कम 5 और अधिक में 50 लाख तक की एक नहीं कई एंट्री है। सभी एंट्री कारोबारियों से लिए चेक के हैं। 20 से ज्यादा बैंकों में उनकी इस एंट्री में माता पिता के नाम से भी पैसे जमा किए गए हैं।