एमसीएलपी 18 परीक्षा की चयन सूची जारी
रायपुर। पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर द्वारा विभिन्न पदों के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा एमसीएलपी 18 परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा उपरांत दस्तावेज सत्यापन के पश्चात चयन सूची जारी कर दी गई है। जिसका अवलोकन महाविद्यालय के सूचना फलक व वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटपीटीजेएनएमसीरायपुर में की जा सकती है। प्रकाशित चयन सूची में अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति 24 मई तक कार्यालयीन समय में आवश्यक दस्तावेजों सहित चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।