कृषि स्नातकोत्तर एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 26 को
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विवि के स्नातकोत्तर और पीएचडी में प्रवेश के लिए 26 मई को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। आगामी वर्ष की तुलना में इस वर्ष दोगुने अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। वहीं प्रथम बार राजनांदगांव हार्टीकल्चर कृषि कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां लगभग 240 छात्र परीक्षा देंगे। ज्ञातव्य हो कि दोनों पाठ्यक्रम मिलाकर लगभग 2560 आवेदन आए हैं। पीजी के लिए लगभग 450 आवेदन आए है। पीजी के लिए लगभग 450 पीएचडी के लिए 89 सीटें हैं। इससे विश्वविद्यालय में काउंसिलिंग की तारीख बढ़ सकती है। 22 से 30 अप्रैल तक इन पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस वर्ष ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए। मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष अभ्यर्थियों की संख्या में कटौती नहीं की गई है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी ही स्नातकोत्तर एवं पीएचडी पाठ्यक्रम के शैक्षणिक सत्र 2019 -20 में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। इंदिरा गांधी कृषि विवि की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन मंगाया गया है। इस वर्ष से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों को यह सुविधा प्रदान की थी। प्रवेश पत्र की ऑनलाइन डाउनलोडिंग 2 मई से 26 मई तक की जा सकेगी। प्रवेश परीक्षा 24 मई को आयोजित की जाएगी। पीएचडी का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक और स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा समय दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगा।