विधायक उपाध्याय ने तीन जोन के कार्यों की समीक्षा की
रायपुर। विधायक विकास उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा में आने वाले तीनो जोन की लगातार लिए बैठक जोन एक,जोन पांच, जोन आठ के सफाई कर्मचारी,ठेकेदार,सुपरवाइजर,स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ड में लोगो की समस्या को दुरुस्त कर समाधान करने को कहा विधायक विकास उपाध्याय जनता की समस्या के समाधान के लिए स्वयं रहेंगे उपस्थितवार्ड में बिजली,पानी,साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त ,ओर नियमित रूप से नाली की सफाई के निर्देश दिए वार्ड में गर्मी में पानी की समस्या को देखते हुए अधिकारियों से नियमित रूप से पानी का टैंकर भेजने का दिए निर्देश।