तालाब में डूबने से युवक की मौत
रायपुर। माना थाना क्षेत्र के ग्राम बरौन्दा स्थित बांधा तालाब में शनिवार सुबह नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक तसव्वुर आलम ग्राम मझौली झारखंड का रहने वाला था। मृतक यहां ग्राम बरौंदा में रहता था और एक्सलेटर मशीन चलाने का काम करता था। बताया जाता है कि शनिवार सुबह वह नहाने के लिए बांधा तालाब में गया था, जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामले में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।