हाथियों के कारण प्रभावित हो रहा है तेंदूपत्ता संग्रहण
कोरबा। वन मंडल कोरबा में एक बार फिर बड़ी संख्या में हाथियों की आमद होने से तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य प्रभावित हो रहा है। जहां 22 हाथियों का दल 1 सप्ताह तक कुदमुरा व पसरखेत क्षेत्र में विचरण कर रहा था, वहीं शुक्रवार की रात 35 हाथियों के एक अन्य दल ने भी अचानक दस्तक दे दी है। दल को आज सुबह कोरबा वन परिक्षेत्र के बताती जंगल में कक्ष क्रमांक 1030 में विचरण करते हुए देखा गया और इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई। जिस पर वन विभाग का अमला बताती जंगल पहुंच गया है और हाथियों की निगरानी शुरू कर दी है।
उधर 22 हाथियों का दल कुदमुरा के बाद बसरखेत हुए कोरबा परिक्षेत्र के ही रजगामार जंगल पहुंच गए। यहां पहुंचने से पहले हाथियों केराकछार में भारी उत्पात मचाया। वहां 5 किसानों के खेत में लगे फसल को पूरी तरह रौंद दिया। जिससे इन किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। बड़ी संख्या में हाथियों के पहुंचने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इसका असर तेंदूपत्ता संग्रहण पर पड़ा है। आज हाथियों के डर से ग्रामीण तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल नहीं गए। गौरतलब है कि एक दंतैल हाथी ने कुदमुरा रेंज के तरईमार में बाइक से घर लौट रहे दो ग्रामीण युवकों में से एक को सूंड़ से उठाकर पटक दिया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी।