झीरम घाटी मामले की जांच के लिए गठित की गई SIT की टीम, ये होंगे जांच दल के सदस्य
रायपुर। प्रदेश में वनांचल क्षेत्र बस्तर के झीरम घाटी में हुए सबसे बड़े राजनीतिक नर संहार के लिए सरकार ने एसआईटी जांच का फैसला लिया है। सरकार ने इसके लिए बुधवार को टीम का गठन किया। इस टीम में प्रदेश के सभी बड़े अधिकारियों को शामिल किया गया है। जारी आदेश के अनुसार एसआईटी टीम में इन लोगों का नाम शामिल है।