अमित जोगी ने भूपेश को लिखी चिट्ठी

अमित जोगी ने भूपेश को लिखी चिट्ठी

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कर्ज माफी को लेकर चिट्ठी लिखी है। पत्र के जरिये उन्होंने तीन माँग रखी है। उन्होंने कहा है कि भूपेश सरकार द्वारा पारित ऋण माफी आदेश में समय-सीमा निर्धारण और वित्तीय प्रावधान के अभाव में इस आदेश का मूल्य उस कागज से भी कम है जिस पर वह छपा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जोगी जी के शपथ पत्र की जन घोषणा पत्र में नक़ल करने का ख़ामियाज़ा छत्तीसगढ़ के 70 लाख किसान भुगत रहे हैं।

मांगों में राष्ट्रीय और निजी बैंकों से लिए मध्य और दीर्घ क़ालीन ऋणों की माफ़ी के लिए वित्त विभाग के सचिव को वन टाइम सेटलमेंट की राशि पर समझौता करने के लिए 1 महीने की समय सीमा निर्धारित की जाए। उपरोक्त ओटीएस की राशि चुकाने के लिए सरकार संसाधन कहाँ से, कैसे और कब तक उपलब्ध कराएगी, इसका स्पष्ट उल्लेख सरकार वित्त विभाग के सचिव के ज्ञापन) में आगामी विधान सभा सत्र के प्रथम दिन ही पटल पर रखे। ऐसा न करने की स्थिति में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से विधान सभा की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.