नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर

नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर

मुंगेली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित गैर संचारी रोग प्रकोष्ठ जिला (एन.सी.डी.) अंतर्गत शुक्रवार को विश्व उच्चरक्तचाप दिवस का आयोजन प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक जिला चिकित्सालय मुंगेली में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी आगरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के. भुआर्य के निर्देशन में किया गया। इसी तारतम्य में जिला स्तर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नोडल अधिकारी (एनसीडी) डॉ. शिवपाल सिंह सिदार, डॉ. एएस मांझी, डॉ. एमके राय, डॉ. संदीप पाटिल, डॉ. आरएल ठाकुर, डॉ. के.एस. कंवर, डॉ. रवि देवांगन, डॉ. पुष्पलता सिंह, डॉ. निलोफर हिरानी, डॉ. कासिम कुरैशी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा उच्चरक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, पक्षघात, कान, नाक, गला रोग से संबंधित जांच एवं परीक्षण कर संबंधित बीमारी के रोकथाम हेतु परामर्श दी गई। शिविर में कुल 128 लोगों का स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण किया गया। 2 मरीजों का ई.सी.जी. जांच, उच्चरक्तचाप के 31, मधुमेह के 25 मरीजों की जांच की गई। शिविर में स्टाफ नर्स रूपाली मसीह, सोशल वर्कर बलराम साकेत, काउंसलर ओमप्रकाश साहू, सोशल वर्कर विश्वनाथ चंद्राकर, फिजियोथेरेपिस्ट दीपमाला चंद्राकर, ज्ञानेश्वर सहित अन्य कर्मचारियों ने अपना योगदान प्रदान दिया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.