भालू ने ग्रामीण को मार डाला
महासमुंद। बागबाहरा के ग्राम घोयनाबाहरा में भालू के हमले से एक वृद्ध की मौत हो गई। जब परिजन जंगल की ओर ढूंढने गए तो देखा कि उसकी लाश जंगल में पड़ी हुई थी। परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
रेंजर मनोज चंद्राकर ने बताया कि ग्राम घोयनाबाहरा के चांदू राम गुरुवार सुबह दातून तोडऩे के लिए जंगल गया था। जब दोपहर वह घर नहीं पहुंचा तो शाम को परिजन जंगल की ओर ढूंढने गए। इस दौरान चांदू राम की लाश पड़ी मिली। मृतक के सिर पर आई चोट के निशान को देखकर लग रहा है कि चांदू राम के ऊपर भालू ने हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।