मतगणना हेतु गणना सुपरवाईजर, सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वरों को दिया गया प्रशिक्षण
मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मतगणना कार्य सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आज गुरूवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में गणना सुपरवाईजर, गणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वरों को मतगणना संबंधी बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश नशीने ने कहा कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण अंग है। प्रत्येक कर्मचारी को निष्पक्ष एवं अनुशासित होकर मतगणना का कार्य पूर्ण करना है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री मोहन उपाध्याय ने बताया कि बिलासपुर लोकसभा के अंतर्गत मुंगेली जिले के दो विधानसभा लोरमी 26 एवं मुंगेली 27 का मतगणना शासकीय कृषि अभियांत्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय चातरखार में 23 मई 2019 को प्रात: 8 बजे से किया जायेगा। मतगणना 14-14 टेबलों में किया जायेगा। जो कि मुंगेली में 21 चक्रों में एवं लोरमी में 19 चक्रो में पूर्ण होगी। मतगणना के दौरान मोबाईल पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी।