7622 पीबी व ईटीपीबीएस जारी, गणना के लिए 10 टेबल
जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के लिए मतगणना की प्रशिक्षण प्रारंभ कर दी गयी है। रिटर्निंग ऑफिसर श्री नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गनिर्देशन में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पोस्टल बैलेट (पीबी) और ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस प्रभारी एवं जिला योजना एवं संाख्यिकी विभाग की उपसंचालक श्रीमती पायल पाण्डेय ने बताया कि जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 7 हजार 622 पीबी और ईटीपीबीएस जारी किया गया है। जिसमें 5 हजार पोस्टल बैलेट एवं दो हजार 622 ईटीपीबीएस शामिल है। जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के लिए प्राप्त सभी पीबी और ईटीपीबीएस की गणना रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जांजगीर में बनाये गये मतगणना परिसर में की जाएगी। गणना प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी अथवा अभिकर्ता उपस्थित रह सकतें है, उनके लिए प्राधिकार पत्र जारी किया जाएगा।