मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों का प्रशिक्षण 20 मई को
जांजगीर-चांपा। रिटर्निंग आफिसर श्री नीरज कुमार बनसोड के कुशल मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतगणना 23 मई को शासकीय पालिटेक्निक कालेज पेण्ड्रीभांठा में किया जाएगा। इस हेतु मतगणना कार्य में नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों का प्रशिक्षण 20 मई को प्रात: 10.30 बजे से जिला पंचायत परिसर स्थित पुराना लाईवलीहुड कालेज में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं लोकसभा निर्वाचन प्रशिक्षण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी श्री अजीत वसंत ने मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों के साथ-साथ प्रशिक्षण हेतु नियुक्त मास्टर ट्रेनरों को निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।