युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र के बड़े उरला में बीती रात शराब खरीदने के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके में पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
त्रिलोक यादव (27) डामर प्लांट में मजदूरी का काम करता है। बीती रात साढ़े 7 बजे वह बड़े उरला स्थित देशी शराब दुकान में शराब खरीदने गया था। यहां वह लाइन लगाकर खड़ा था तभी आरोपी अमित चतुर्वेदानी आया और गाली-गलौज करने लगा। इससे त्रिलोक ने मना किया तो आरोपी अमित ने अपने पास रखे चाकू से त्रिलोक के पीठ, पेट व सीने पर मारकर चोट पहुंचाया। घटना के बाद अमित वहां से भाग निकला। सूचना पर मौके में पहुंची अभनपुर पुलिस ने घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल मेें भर्ती करवाया। वहीं आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर पतासाजी कर रही है।
