मतगणना कार्य के लिए बनाए गए समन्वय अधिकारी

मतगणना कार्य के लिए बनाए गए समन्वय अधिकारी

जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना का कार्य 23 मई को प्रात: 8 बजे से शासकीय पालिटेक्निक कालेज पेण्ड्रीभांठा में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने मतगणना कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए तहसीलदार और नायब तहसीलदार को समन्वयक और सहायक समन्वयक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।

विधानसभा क्षेत्र अकलतरा के लिए अकलतरा के प्रभारी तहसीलदार श्री अनुज पटेल, तहसील कार्यालय बलौदा के नायब तहसीलदार श्री शेखर पटेल, विधानसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा के लिए बलौदा के प्रभारी तहसीलदार श्री अतुल वैष्णव एवं तहसील कार्यालय चांपा के नायब तहसीलदार श्री किशन मिश्रा, विधानसभा क्षेत्र सक्ती के लिए सक्ती के तहसीलदार श्रीमती बी एक्का एवं नायब तहसीलदार श्री के एल सरवन समन्वयक और सहायक समन्वयक अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र चन्द्रपुर के लिए डभरा के प्रभारी तहसीलदार श्री के के लहरे, तहसील कार्यालय सक्ती के नायब तहसीलदार श्री भोज कुमार डहरिया, विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर के लिए जैजैपुर के प्रभारी तहसीलदार श्री सूर्यकांत साय, तहसील कार्यालय सक्ती के नायब तहसीलदार श्री शिवकुमार डडसेना, विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ के लिए पामगढ़ के नायब तहसीलदार श्री संदीप साय एवं नायब तहसीलदार श्री नेत्रप्रभा सिदार भी समन्वयक और सहायक समन्वयक अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.