मतगणना हेतु प्रशिक्षण 12 को
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन के तहत मतगणना हेतु प्रशिक्षण 12 मई को प्रात: 10 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहुत की गई है। प्रशिक्षण के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण में सहायक रिटर्निंग आफिसरों, मतगणना सहायक रिटर्निंग आफिसरों और मास्टर ट्रेनरों को निर्धारित समय और स्थान पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।