मतगणना के संबंध में बैठक 13 को
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन की मतगणना 23 मई को प्रात: 8 बजे शासकीय पालिटेक्निक कालेज पेण्ड्रीभांठा में की जाएगी। इस संबंध में अभ्यर्थियों और मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक 13 मई को दोपहर 12.30 बजे जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
बैठक में अभ्यर्थियों और मतगणना अभिकर्ताओं को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बनसोड़ ने मतगणना प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए शासकीय नवीन कन्या महाविद्यलाय जांजगीर के सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर इन्द्रजीत राठौर एवं शासकीय महाविद्यालय बलौदा के प्रोफेसर श्री भूषण कुमार को भी 13 मई को दोपहर 12.30 बजे जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिये है।
